जय भीम जय भारत भारतीय मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा की और से greenyatra के तहत मुख्य संचालक श्री अनिल हंस जी की स्कारात्मक सोच से प्रभावित होकर BM3 की स्पोर्ट्स सेल की प्रेसिडेंट अश्मिता पूरी और स्पोर्ट्स सेल की टीम की तरफ से आज जालंधर कैंट की दशहरा ग्राउंड के नजदीक पौधे लगाए गए और सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया आने वाले त्योहारों में पर्यावरण को बचाने के प्रयास में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर त्यौहार मनाए।


